ग्रामीण सहकारी बैंकों का राष्ट्रीय सम्मेलन विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित हुआ
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : नेशनल कांफ्रेंस का संयुक्त आयोजन भारत शासन सहकारिता मंत्रालय, नेफ्सकाब एवं नाबार्ड के द्वारा किया गया।इस आयोजन के मुख्य अतिथि यूनियन मिनिस्टर माननीय श्री अमित शाह गृह एवं सहकारिता मंत्रालय नई दिल्ली थे।
कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ से अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व नेफ्सकाब के राष्ट्रीय संचालक श्री बैजनाथ चन्द्राकर मौजूद रहे। साथ मे अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अम्बिकापुर श्री रामदेव राम उपस्थित रहे। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में अपेक्स बैंक प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर सीईओ श्री एस के जोशी, एस पी चन्द्राकर, दुर्ग सीईओ श्रीमति अपेक्षा व्यास, सीईओ अम्बिकापुर श्री एस के वर्मा, अम्बिकापुर श्री राजेन्द्र पांडे, सीईओ राजनांदगांव सुधीर सोनी, बिलासपुर श्री प्रभात मिश्रा, अपेक्स बैंक श्री प्रभाकर कांत यादव एवं छत्तीसगढ़ के जिला सहकारी बैंकों व पैक्स के प्रतिनिधिगण शामिल हुए।
ग्रामीण सहकारिता की नींव- पैक्स सोसाइटी तथा को-ऑपरेटिव बैंको की सुदृढ़ीकरण पर आधारित इस सम्मेलन में देशभर के को-आपरेटर शामिल हुए। पैक्स के कम्प्यूटरीकरण तथा मानवीय संसाधन के अपग्रेडेशन, पैक्स के मॉडल बायलॉज बनाने, सोसाइटी व सहकारी बैंकों की कृषि ऋण नीति तथा व्यवसाय विकास(बीडीपी) पर गहन चर्चा की गई।