अब देशभर में फिल्म और टेलीविजन की शूटिंग होगी शुरू — केन्द्र सरकार ने जारी किया आदेश
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोना महामारी के दौर में फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमों के निर्माण की मानक संचालन प्रक्रिया की आज घोषणा की। श्री जावड़ेकर ने कहा कि फिल्म और टेलीविजन महत्वपूर्ण उद्योग है, जिससे लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श के बाद फिल्म और टेलीविजन उद्योग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है।
श्री जावड़ेकर ने बताया कि टेलीविजन कार्यक्रमों और फिल्मों की शूटिंग तथा निर्माण कार्य अब समूचे देश में शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के कई भागों में इस उद्योग को पूरी तरह बंद कर दिया गया था और कुछ राज्यों में आंशिक रूप से शूटिंग की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब सरकार अंतर्राष्ट्रीय अनुभवों के आधार पर मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह उद्योग अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो लाखों लोगों को रोजगार देता है। अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित इन दिशा-निर्देशों में न्यूनतम कर्मचारियों का प्रावधान है।