छत्तीसगढ़ में फिर कोविड-19 का धमाका — शाम 07 बजे तक मिले 803 कोरोना संक्रमित मरीज़, इनमें से 347 अकेले रायपुर जिले में हैं।
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :अभी इसी वक्त तक राज्य शासन की लिस्ट में 317 पॉजिटिव बताए गए हैं जिनमें सर्वाधिक 89 रायपुर जिले में हैं।आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक आज के 803 में से 347 रायपुर जिले में, बिलासपुर से 73, दुर्ग से 60, राजनांदगांव से 54, सरगुजा से 48, कांकेर से 38, बलौदाबाजार से 30, रायगढ़ से 25, धमतरी से 22, सुकमा से 19, बालोद से 18, महासमुंद से 18, जांजगीर-चांपा से 14 कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं।
अन्य जिलों में भी कम संख्या में कोविड-19 पॉजिटिव हैं। गरियाबंद से 06, कबीरधाम से 06, मुंगेली से 06, बेमेतरा 05, कोरबा 05, कोरिया से 05, जशपुर से 02, बलरामपुर से 01 , बस्तर से 01 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य शासन के 317 में से रायपुर जिला 89, रायगढ़ 75, राजनांदगांव 50, बिलासपुर 34, कांकेर 32, बलौदाबाजार 19, दुर्ग 10, धमतरी0 7, और जशपुर 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।