जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जमुई से 6,600 करोड़ के विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

Raipur chhattisgarh VISHESH जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जमुई से 6,600 करोड़ के विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में 150 का स्मारक सिक्का और विशेष स्मारक डाक का किया विमोचन

सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने मुंडा समाज के भवन निर्माण के लिए सांसद मद से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की

           *जशपुरनगर, 15 नवंबर 2024/* धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिवस जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज उनके150 वां जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जिला जमुई से भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में 150 का स्मारक सिक्का और विशेष स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया। इसके साथ ही उन्होंने 6600 करोड़ रुपए की लागत के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर जशपुर के बिरसा मुंडा चौक में भी जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री राधेश्याम राठिया और विधायक श्रीमती रायमुनी भगत शामिल हुए।
           जिला जमुई से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय दिवस, कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली, गुरु नानक प्रकाशपर्व की बधाई दी और कहा कि भगवान बिरसा मुंडा 150 जन्म जयंती उत्सव कार्यक्रम अगले एक साल तक मनाया जायगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन बनाने की घोषणा भी की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति पूजक भी है, भगवान राम के प्रति भी यह समाज अटूट श्रद्धा रखता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का आजादी के प्रति अमूल्य योगदान रहा है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आदिवासी महानायकों का देश, समाज और आजादी के प्रति गए योगदान को याद किया और कहा कि हम सब देशवासी इन महानायकों के ऋणी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनजातीय समाज के विकास के लिए भारत सरकार के द्वारा लागू किए गए योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। 
          सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि आज हम सबके लिए गौरव का दिन है। देश के प्रधानमंत्री आदिवासी समाज के महानवीरों को पूरा सम्मान देने का काम कर रहें है। इस अवसर पर उन्होंने भारत मुंडा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लोकेश्वर इंदवार की मांग पर मुंडा समाज भवन के निर्माण के लिए सांसद मद से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जनजातीय क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है साथ ही पहुँचविहीन गावों में सड़कें बनाई जा रही हैं। इसके साथ ही विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन में प्रकाश डालते हुए उनके आजादी में किए गए बलिदान के बारे में विस्तार से बताया।
          बिरसा मुंडा चौक में आयोजित कार्यक्रम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्राओं के द्वारा किया गया आकर्षक नृत्य और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत  नुक्कड़ नाटक ने लोगों का मन मोह लिया। इस नुक्कड़ नाटक में विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा समुदाय के जीवन से जुड़े संघर्षों को दिखाया गया। इसके अतिरिक्त पीएम श्री प्राथमिक शाला बघिमा, स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम स्कूल जशपुर, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला की बालिकाओं द्वारा स्थानीय भाषा के गीतों में सामूहिक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी।
          इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राधेश्याम राम, ,नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षदगण नीतू गुप्ता, तन्नु  वर्मा, फैजान खान, लालदेव राम, अंजला खेस, सतीश वर्मा और शैलेंद्री यादव के अलावा रामप्रताप सिंह, कृष्ण कुमार राय, जागेश्वर भगत, ओमप्रकाश साय, रजनी प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त संजय सिंह, संतोष सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी और भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *