एनआईटी-रायपुर की टीम ने जीता राज्‍यस्‍तरीय राउंड आरबीआई 90 क्विज़ प्रतियोगिता

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अपनी 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर- 05 नवम्‍बर, 2024

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आज, रायपुर में आयोजित राज्‍यस्‍तरीय आइबीआई90क्विज़ प्रतियोगता में एनआईटी-रायपुर की टीम विजेता बनी । एनआईटी टीम का प्रतिनिधित्‍व प्रभात शर्मा एवं शिवांश पटले ने किया । दूसरे स्‍थान पर आईसीएफएआई महाविद्यालय की टीम रही जिसमें आदित्य सिंह एवं सृष्टि शर्मा शामिल थे और सीएसवीटीयू की टीम में शामिल अर्पण ताम्रकार एवं आशीष वैद्य तीसरे स्थान पर रहे । शीर्ष तीन टीमों के लिए पुरस्कार राशि ₹2 लाख, ₹1.5 लाख और ₹1 लाख निर्धारित किया गया है ।

गौरबलब है कि छत्तीसगढ़ के लिए आरबीआई90क्विज़ का राज्यस्तरीय राउंड होटल बेबीलोन इंटरनेशनल, रायपुर में आयोजित किया गया, जिसमें 90 टीमों के 180 छात्रों ने भाग लिया । राज्‍यस्‍तरीय राउंड की विजेता टीम 21 नवंबर 2024 से 4 दिसंबर 2024 के बीच होने वाले ज़ोनल राउंड में प्रतिस्पर्धा करेगी । राष्ट्रीय फाइनल दिसंबर 2024 में मुंबई में आयोजित किया जाएगा ।

बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक इस वर्ष 90वीं वर्षगांठ मना रहा है । इस विशेष अवसर पर वर्ष देशभर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में, आरबीआई द्वारा अंडर-ग्रैजुएट छात्रों के लिए आरबीआई 90 क्विज़ नाम से राष्ट्रव्यापी सामान्य ज्ञान- आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शुरू की गयी है । आरबीआई90क्विज़ एक टीम आधारित प्रतियोगिता है, जो कई चरणों में आयोजित की जा रही है । ऑनलाइन चरण 19-21 सितंबर, 2024 को आयोजित किया गया था । ऑनलाइन चरण में प्रदर्शन के आधार पर, राज्यस्तरीय राउंड में भाग लेने के लिए कॉलेज टीमों का चयन किया गया था ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *