क्रेडा के सौर सुजला में केन्द्र सरकार के सेंट्रल विजलेंस कमीशन के अनुसार शामिल किया गया नया खण्ड, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने वाले सहित नये ईकाईयों को मिलेगा अवसर, कई ईकाईयों ने निर्णय का किया स्वागत
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर/माननीय मुख्यमंत्री के मंशानुरूप राज्य मे गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु क्रेडा में सौर सुजला योजना के अंतर्गत बेहतर क्रियान्वयन हेतु “निविदा” मे पिछले वर्षो मे “प्रदर्शन की गुणवत्ता के आधार पर लक्ष्य आबंटन का खण्ड जोड़ा गया है। यह खण्ड भारत सरकार के सेंट्रल विजिलेंस कमीशन” के अनुसार शामिल किया गया है। इस गाइडलाइन के अनुसार क्रेडा के निविदा में विगत वर्षो से विभिन्न सोलर पंप स्थापनकर्ता इकाईयों को गुणवत्तापूर्ण कार्य प्रदर्शन करने वाले ईकाईयों को कार्य का आबंटन होगा इससे राज्य के कृषकों/ हितग्राहियों को उच्च गुणवत्ता के सोलर पंप प्राप्त हो सकेंगे साथ ही साथ गुणवत्तापूर्ण सर्विस भी प्राप्त होगी। इस नये क्लाज (खण्ड) से नये सिस्टम इंटीग्रेटर्स को ज्यादा मौके प्राप्त होंगे, यही कारण है कि इस बार 206 से अधिक सिस्टम इंटीग्रेटर्स निविदा में भाग लिये है।जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सकेगा यह खण्ड राज्य शासन के महात्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में मील का पत्थर साबित होगा। इस वर्ष क्रेडा में 400 से अधिक नये ईकाईयों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
आपको बता दें के विगत कई महीनों से प्रधान कार्यालय को प्रदेश के बस्तर,बालोद रायगढ़ सहित अन्य जिलों से खराब प्रदर्शन एवं गुणवत्ताहीन कार्य करने की शिकायते प्राप्त हो रही थी जिसको लेकर यह निर्णय लिया गया है ताकि राज्य में स्थापना होने वाले सौर सिंचाई पंप की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके वहीं सौर सुजला में इस नये खण्ड के जुड़ने से विगत कई सालों से खराब प्रदर्शन करने वाले ईकाईयों में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि वे भी जानते हैं के अब इस सरकार में खराब प्रदर्शन एवं गुणवत्ताहीन कार्य नहीं चलेगा अब यह सरकार गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें रही।
क्रेडा द्वारा जिस खण्ड को सौर सुजला मे जोड़ा गया है उससे खराब प्रदर्शन करने वाले ईकाई निश्चित ही कार्य से मुक्त होंगे विगत कई वर्षो से जो ईकाई गुणवत्ताहीन कार्य कर रहे है उन ईकाईयों द्वारा राज्य शासन के विरुद्ध अफवाह फैलाया जा रहा है और कार्य को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।