कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं बीबंबू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में छुगानी परिवार के सहयोग से एक पेड़ मॉ के नाम से सघन वृक्षारोपण : अमर पारवानी
कैट सी.जी. चैप्टर प्रे.वि. क्र./10/09/2024-25 दिनांक 27.09.2024
पेड़ों को धरती पर ऑक्सीजन का इकलौता एवं श्रेष्ठ स्त्रोत माना जाता है इसलिए वृक्षारोपण अति आवष्यक
पर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी नैतिक जवाबदारी है
Raipur chhattisgarh VISHESH देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं बीबंबू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में छुगानी परिवार के सहयोग से एक पेड़ मॉ के नाम से हीरापुर लोहा बाजार के पास सघन वृक्षारोपण किया गया।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेष अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोषी ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), बीबंबू फाउंडेशन एवं छुगानी परिवार के संयुक्त तत्वाधान एक पेड़ मॉ के नाम से हीरापुर लोहा बाजार के पास सघन वृक्षारोपण किया गया। उन्होनें कहा कि छुगानी परिवार के 27 एकड जमीन पर 12000 नीलगीरी के पौधे 1500 बांस के पौधे एवं 38000 अन्य किस्म के फलदार एवं छायादार पौधों रोपण किया गया। इस वृक्षारोपण में छुगानी परिवार का सहयोग रहा। कैट ने सभी व्यापारियों से अपील करती है की वो एक पेड मॉ के नाम से अपने घर पर अवश्य लगाएं। वहीं कैट ने सभी उद्योगों से भी आग्रह किया है की वो अपने कारखानों में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने पर जोर दें।
सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक कैट सी.जी. चैप्टर के कार्यक्रम संयोजक श्री मोहन वर्ल्यानी जी रहे।
सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में कैट एवं बीबंबू फांउडेषन के पदाधिकारी सहित व्यापारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे:- अमर पारवानी, परमानंद जैन, वासु माखीजा, कैलाश खेमानी, जयराम कुकरेजा, संजय जयसिंह, नागेन्द्र तिवारी, मोहन वर्ल्यानी, शंकर बजाज, जगदीश छुगानी, अतुल छुगानी, झामन दास, संजय छुगानी, प्रफुल्ल बेद, बढते कदम के अध्यक्ष नंदलाल मूलवानी, कृषि वैज्ञानिक सुरेश ठाकुर उपस्थित रहे।
धन्यवाद
सुरिन्द्रर सिंह
प्रदेश महांमत्री
7000147979