अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा ‘करत-ए-परवान’ पर एक चरमपंथी हमला हुआ, भारत ने 100 से ज्यादा अफगान सिखों और हिन्दुओं को दिया ई-वीज़ा

Read Time:2 Minute, 7 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : भारत ने 100 से ज्यादा अफगान सिखों और हिन्दुओं को दिया ई-वीज़ा l अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा ‘करत-ए-परवान’ पर एक चरमपंथी हमला हुआ है जिसमें अधिकारियों के अनुसार एक आम नागरिक और एक तालिबान सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है और सात अन्य लोग घायल हैं.उन्होंने बताया कि काबुल पुलिस के प्रवक्ता ख़ालिद ज़दरान ने कहा है कि हमला ख़त्म हो गया है और हमलावरों को मार डाला गया है.ये हमला शनिवार सुबह हुआ.

अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफ़ी टकूर ने बताया कि गुरुद्वारे के बाहर कई धमाके हुए जिसके बाद कई हथियारबंद चरमपंथी गुरुद्वारे परिसर के भीतर चले गए.वहीं गुरुद्वारे के एक स्थानीय अधिकारी गुरनाम सिंह ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि धमाके के वक़्त गुरुद्वारे के भीतर लगभग 30 लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि कितने लोग जीवित हैं या मारे गए हैं. तालिबान के लोग हमें भीतर नहीं जाने दे रहे.”

इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि भारत ने 100 से ज्यादा अफगान सिखों और हिन्दुओं को ई-वीज़ा दिया l आपको बता दे कि ये गुरुद्वारा अफ़ग़ानिस्तान में बचा आख़िरी गुरुद्वारा है. अफ़ग़ानिस्तान में सिख समुदाय के लोगों ने हाल ही में बताया था कि वहाँ अभी केवल 140 सिख रह गए हैं, जबकि 1970 के दशक में वहाँ लगभग एक लाख सिख रहा करते थे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %