एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रही पुलिस बस नदी में पलटी, सवार थे DRG के 30 जवान
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छतीसगढ़ के बीजापुर में डीआरजी जवानों से लदी एक बस उफनती नदी में पलट गई। गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।नदी में बस के पलटने की लाइव तस्वीरें भी कैद हुई है। दरअसल बीजापुर के मिरतुर से डीआरजी का 30 सदस्य दल ऑपरेशन खत्म कर लौट रहा था।जवानो से लदी बस जैसे कीमरी नदी पहुंची तो पुल के ऊपर से पानी बहता देख आधे जवान बस से नीचे उतर गए। इसके बाद जैसे ही बस आगे बढ़ी उसी वक्त अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। जवान किसी तरह बस की खिड़कियों से बाहर निकलने में कामयाब हो गये l जानकारी के मुताबिक इस हादसे में किसी भी जवान को चोट नहीं लगी और एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक, डीआरजी के जवान सोमवार को बस में एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे। बारिश के चलते इस समय नदी-नाले उफान पर हैं। भैरगढ़ ब्लॉक में नेलशनार और मिर्तुर रोड के बीच मीर्तुर नदी पार करने के दौरान रपटा पर बस तेज बहाव में बहने लगी। इससे पहले कि चालक संभाल पाता, बस रपटे से उतरकर नदी में चली गई।