निजामुद्दीन के बाद चांदनी महल इलाका बना कोरोना हॉटस्पॉट
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : दिल्ली के निजामुद्दीन के बाद चांदनी महल इलाका कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. पुलिस प्रशासन ने इस इलाके से 13 अलग-अलग मस्जिदों से 102 तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों को बाहर निकाला. जिन्हें गुलाबी बाग के क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया है
इन लोगों की जो रिपोर्ट आई वह हैरान करने वाली है 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक पिछले 72 घंटे में 3 कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हुई है. जिसके बाद इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. सैनिटाइज प्रोसेस शुरू किया जा रहा है. किसी को भी अब चांदनी महल इलाके के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक चांदनी महल इलाका पूरी तरीके से लॉकडाउन है और कई गलियों को सील भी कर दिया गया है. पुलिस अब उन लोगों की पहचान कर रही है जो इन तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में आया हो.