सिविल इंजीनियर कारोबारी की आफिस में चोर ने धावा बोला, 1.5 लाख नगदी, सोने-चांदी के सिक्के सहित तिजोरी भी ले उड़ा
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजधानी रायपुर के बड़े सिविल इंजीनियर कारोबारी सोहन ताम्रकार के मुकुट नगर स्थित कार्यालय से चोरों ने लॉक-डाउन का फ़ायदा उठाकर मौके पर चौका मार दिया। घटना आज़ाद चौक थाना क्षेत्र की है जहां कंकालीपारा निवासी कारोबारी ताम्रकार के कार्यालय NU कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में 9 से 18 अप्रैल के बीच चोरों ने दस्तक देकर घटना को अंजाम दिया। ताम्रकार ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई की जब 18 अप्रैल को वे अपने कार्यालय पहुँचे तो देखा कि भूतल व प्रथम तल पर लगा ताला टूटा था, साथ ही अंदर कार्यालय में दीवाल से फिक्स लॉकर भी गायब था। ताम्रकार ने कहा कि तिजोरी में करीब 1.5 लाख रुपए नगदी ,5 सोने के सिक्के ,2 चांदी के सिक्के सहित चेक बुक, कागज़ात थे।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी लॉक-डाउन के चलते आखरी बार 9 अप्रैल को कार्यालय में थे जिसके बाद लगभग 10 दिनों तक कार्यालय बंद था, 18 अप्रैल को अपने जब प्रार्थी अपने व्यावसायिक मित्र के साथ चर्चा के लिए दोपहर में आफिस पहुँचे तब इस घटना का पता चला। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया है।