रोजमर्रा के कामों में बरते पूरी सावधानी,प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित लेकिन खतरा अभी टला नहीं : भूपेश बघेल
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार शाम 6 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी से विनम्र आग्रह है कि रोजमर्रा के कामों में भी सावधानी बरतें। अफवाहों से सावधान रहें। कोरोना को हमने अपने प्रदेश में नियंत्रित जरूर कर लिया है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। हमें कोरोना को अपने राज्य में फैलने का दूसरा अवसर नहीं देना है। अगर आपने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया, लगातार हाथ धोते रहे और भीड़-भाड़ से बचें, तो करोना को राज्य में फिर से फैलने का मौका नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने विषम घड़ी में सभी का आभार माना और कहा कि हमारी एकजुटता ही हमारे प्रयासों को पूर्ण रूप से सफल करेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से ठीक 1 माह पहले मैंने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए इसी तरह आप को संबोधित करते हुए आप सबका सहयोग मांगा था।