मुखबिर की सूचना पर अनुमानित कीमत लगभग 12 से 14 लाख का गुटखा से भरा वाहन जप्त, एसडीएम ने की कार्यवाही
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजिम ,आज दोपहर 1:30 बजे राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा से भरे छोटा हाथी वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है. राजस्व और पुलिस विभाग की टीम आज दोपहर राजिम एसडीएम जीडी वाहिले के नेतृत्व में चालानी कार्यवाही करने राजिम-गरियाबंद मार्ग पर गई हुई थी,इसी दौरान मुखबिर से इनपुट मिला कि गुटखे से भरा छोटा हाथी फिंगेश्वर-राजिम रोड पर आ रहा है , इस सूचना पर तत्काल एसडीएम वाहिले, तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा और थाना प्रभारी विकास बघेल अपने-अपने स्टाफ के साथ राजिम-फिंगेश्वर मार्ग पर स्थित तहसील कार्यालय के पास पहुंचे और संदिग्ध छोटा हाथी को रोककर जांच की गाड़ी के पिछले हिस्से के पालीथीन से ढका गया था, जिसे हटाकर देखने पर पीछे कई बंद बोरियां मिलीं, जिसे खोलकर देखने पर अंदर प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा मिला . कुल 12 बोरियों में 74 कट्टी गुटखा जब्त हुआ . जब्त गुटखे की कीमत 12 से 14 लाख रुपए बताई जा रही है,टीम द्वारा गाड़ी के चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह यह गुटखा गोबरा नवापारा के अशोक ट्रेडर्स के मालिक खेमचंद तेजवानी के कहने पर महासमुंद से ला रहा है, हालाँकि उसके पास इस संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले हैं, पकड़ा गया छोटी हाथी वाहन क्र CG04 HX 0674 खेमचंद तेजवानी के ही नाम पर रजिस्टर्ड है, फिलहाल गुटखा भरे छोटा हाथी को गरियाबंद के फ़ूड एवं सेफ्टी विभाग द्वारा विधिवत कार्यवाही की जा रहा है.