रायपुर रेल्वे का मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गिरफ्तार, केन्द्रीय शासन के भ्रष्ट अधिकारी पर एसीबी की कार्यवाही – रायपुर:बिल भुगतान की एवज में मांगी 8 प्रतिशत की रिश्वत

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग

रायपुर छत्तीसगढ विशेष :

altबिल भुगतान की एवज में मांगी 8 प्रतिशत की रिश्वत, रेल्वे का मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गिरफ्तार

रायपुर , राजधानी रायपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रेल्वे का मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को 30000 रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम ने यह कार्रवाई फाफाड़ीहचौक , दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे (एस0ई0सी0आर0) पर की। मिली जानकारी के मुताबिक़ आवेदक  नीरज कुमार ठाकुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर के समक्ष शिकायत किया था की  रेल्वे काॅलोनी सफाई  कार्य का बिल भुगतान के लिये शुंभाशीष सरकार, पिता स्व0 गोपाल चन्द्र सरकार उम्र-54 वर्ष, पद-मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, खारून रेल विहार कालोनी, फाफाड़ीह चैक, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे (एस0ई0सी0आर0) रायपुर द्वारा 8 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग की गई है। कार्य के शुरू से ही भुगतान हेतु काफी प्रताड़ित किया गया है, और लगतार बेखौफ होकर रेल्वे के अधिकारी द्वारा प्रार्थी से रिश्वत मांगी जा रही है और न देने पर उसका भुगतान रोका जाता है।प्रार्थी द्वारा रिश्वत की प्रताड़ना से तंग आकर एसीबी कार्यालय में आकर पुलिस अधीक्षक रायपुर को अपनी व्यथा बताई गयी। जिस पर संज्ञान लेते हुये शिकायत का सत्यापन कराया गया । जिसमें पाया गया कि आरोपी अधिकारी द्वारा प्रार्थी से 1,20,000/- रूपये की रिश्वत मांगी है। जिसे प्रार्थी को तीन किस्तों में देना है। सत्यापन उपरांत ट्रेप टीम का गठन किया गया एवं विधिवत कार्यवाही उपरांत आज दिनांक 30.04.2020 को अनावेदक ने आवेदक से प्रथम किस्त के रूप में 30,000/-रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया ।जहां रिश्वत लेते ही एसीबी टीम ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को धरदबोचा। उससे पूछताछ कर रिश्वत की रकम बरामद कर ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *