व्यापारियों को राहत पैकेज व दुकान खोलने अनुमति पर सरकार तत्काल करे विचार: कैट
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : कॉनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू ,विक्रम सिहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, प्रभारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल,प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि बुधवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह से कैट की राष्ट्रीय कोर कमेटी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर व्यापारियों को आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया।
कैट ने सिंह से मांग करते हुए कहा कि बैंक द्वारा क्रेडिट लिमिट पर लगने वाले ब्याज को माफ करने के साथ ही कर्मचारियों की तनखाह का 50 प्रतिशत हिस्सा सरकार द्वारा वहन कर लॉक-डाउन अवधि में जीएसटी व इनकम टैक्स में लगने वाले ब्याज को माफ किया जाए। साथ ही थोक-खुदरा व्यापारियों का सामूहिक स्वास्थ्य बीमा कराने की भी मांग कैट ने की है।प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने देश मे सभी वस्तुओं के बाजार को खोलने से पहले अनिवार्य रूप से सैनिटाइज करवाने के नियम बनाने की मांग सामने रखी है,जिससे सभी व्यापारी सुरक्षित व स्वस्थ रहेंगे। पारवानी ने मांग की है की पिछले 45 दिनों से लॉक डाउन में बंद पड़े व्यापार को तत्काल प्रभाव से पुनः प्रारंभ करवाया जाए,जिससे पूरे देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सके। साथ ही कैट ने केंद्र सरकार से छोटे व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करने की बात कही जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा सकारात्मक पहल कर सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही गई।