रायगढ स्तित पुसौर स्थित पेपर मिल मे हुआ गैस लिक क्लोरीन टंकी सफाई के दौरान हुआ हादसा, 7 मजदूर गैस की चपेट में आए, तीन की हालत नाजूक, रायपुर के लिए रेफर
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : रायगढ़ ,छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से बड़ी खबरपुसौर स्थित पेपर मिल मे हुआ गैस लिक क्लोरीन टंकी सफाई के दौरान हुआ हादसा, 7 मजदूर गैस की चपेट में आए, तीन की हालत नाजूक, रायपुर के लिए रेफर। विशाखापट्टनम गैस लीक के तर्ज पर ही रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम तेतला स्थित शक्ति पेपर मिल में हुई जहरीली गैस कांड , जिसमे 7 लोग आये चपेट में सभी को संजीवनी नर्सिंग हों रायगढ़ मे भर्ती कराया गया है , 3 गम्भीर लोगो को आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां से उनको रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है घायलों को संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है , घटना की जानकारी मिलते हैं घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर यशवंत कुमार सिंह , sp सन्तोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा सीएमएचओ एस एन केशरी सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल तीन गंभीर रूप से बीमार पड़े लोगों को जल्द ही रायपुर रिफर की जा रहा है।