पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ सो रहे युवक को जहरीले सांप ने डसा, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बालोद , ईंट भट्ठे में काम कर रात में खाना खाकर सोए 27 वर्षीय मजदूर को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना में परिजनों की भी लापरवाही देखी गई। ईंट भट्ठे में काम कर रात में खाना खाकर सोए 27 वर्षीय मजदूर को सांप ने डस (Snake Bite) लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना में परिजनों की भी लापरवाही देखी गई। घटना के बाद सीधे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाने के बजाए परिजन उसे वैद्य के पास ले गए। जिसके कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाया। यह घटना गुरुवार रात 1 बजे ग्राम मुदखुसरा की है। 27 वर्षीय अशोक कुमार राणा पिता शान्तु लाल राणा सुबह अपनी पत्नी के साथ ईंट भट्ठे में ईंट बनाने का कार्य किया। खाना खाकर पूरा परिवार सो गया। तभी घटना हुई। जब अचानक उठा और लाइट जलाई तो उसके जीजा ने देखा कि सांप उसके बगल से गुजर रहा था।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
परिजनों के मुताबिक घटना के बाद रात में ही उसे एक वैद्य के पास ले गए, जहां रात 2 से 4 बजे तक इलाज कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है मृतक ईंट भट्ठे में अपनी पत्नी व तीन साल के बच्चे के साथ रहकर ईंट बनने का कार्य करता था।