4 कोरोना मरीज को AIIMS रायपुर से छुट्टी मिली

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष ; कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर सामने आई है. 4 कोरोना मरीज को AIIMS रायपुर से छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में AIIMS रायपुर में कोरोना वायरस के 6 मरीज हैं. सभी की हालत स्थिर हैं. आप को बता दे की कल भी 6 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. बताया जा रहा है कि ठीक हुए मरीज 2 सूरजपुर और 2 कबीरधाम के है। सूरजपुर और कबीरधाम के प्रत्येक मरीज को सोमवार को AIIMS रायपुर द्वारा छुट्टी दे दी गई है. उन्हें अगले 14 दिनों तक क्वारन्टीन में रहना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *