छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना बलास्ट, अब तक आज 90 पॉजिटिव मिले
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना बलास्ट, अब तक आज 90 पॉजिटिव मिले, देर शाम बिलासपुर के मस्तूरी से 13 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में एक BSF का जवान कोरोना पॉजेटिव मिला है। अभी शाम में फिर मिले 27 नए पॉज़िटिव जिसमे बिलासपुर से 14, बलौदाबाजार 12, दुर्ग से 1 पॉजिटव पुष्टि हुई है। सभी को अस्पताल में भेजा जा रहा है।
इससे पहले कोरबा में एक ही दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीज मिलने का रिकार्ड टूट गया है। कोरबा में एक साथ 40 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से सभी प्रवासी मजदूर हैं। इन मजदूरों में 36 मरीज कुदूरमाल, 2 जरगा और 2 हरमंगला क्वारंटीन सेंटर के हैं।वहीं बलौदाबाजार से दोपहर में 3 नये मरीज मिले थे, जो अब बढ़कर 15 हो गई हैं। राजनांदगांव से 2, बलरामपुर से 1, रायपुर से 3, कोरिया से एक और रायगढ़ से 13 नये मरीज अब तक मिले हैं।