दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के यौन उत्पीड़न से जुड़े उनके बयान पर नोटिस भेजा : राहुल ने कहा प्रधानमंत्री अडानी के मुद्दे से डरे हुए, देखते हैं वो कल संसद में मुझे बोलने देंगे या नहीं।

प्रधानमंत्री अडानी के मुद्दे से डरे हुए हैं! वो नहीं चाहते मैं उनकी और उनके मित्र के रिश्ते की और पोल खोलूं।देखते हैं वो कल संसद मे मुझे बोलने देंगे या नहीं

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के यौन उत्पीड़न से जुड़े उनके बयान पर नोटिस भेजा है. पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी को सवाल भेजे हैं और “उन लड़कियों की जानकारी मांगी हैं जो यौन उत्पीड़न की शिकायत लेकर उनके पास आईं”

पुलिस के मुताबिक़ राहुल गांधी ने बयान भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “मैंने सुना है कि लड़कियों का अभी भी रेप हो रहा है.” वहीं आज सुबह राहुल गांधी ने एक बार फिर उद्योगपति गौतम अदानी के साथ उनके संबंधों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की.

राहुल गांधी ने कहा ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री जी और स्टेट बैंक के चेयरमैन और अदानी जी के साथ जो मीटिंग हुई, वो क्यों हुई, उसमें क्या डिस्कस हुआ. ये वो सवाल हैं, जिनके जवाब प्रधानमंत्री नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा, “अदानी जी और प्रधानमंत्री के बीच रिश्ता क्या है. जो डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट अदानी जी को दिए जा रहे हैं, वो क्यों दिए जा रहे हैं. जो श्रीलंका में, बांग्लादेश में बात हुई है, वो क्यों हुई, किसने की.”

संसद में अपनी बात रखने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “आज सुबह मैं पार्लियामेंट गया और मैंने स्पीकर से कहा कि मैं पार्लियामेंट में बोलना चाहता हूं. अपनी बात रखना चाहता हूं. सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाया है.”

“सदन में आरोप लगाया है तो मेरा हक़ है कि संसद के भीतर मुझे अपनी बात रखने देने का मौक़ा मिलना चाहिए.” हालांकि उन्होंने ये भी संकेत दिया कि हो सकता है, उन्हें संसद में उन्हें बोलने न दिया जाए.वहीं बीजेपी ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में दिए अपने बयान पर एक बार भी खेद नहीं जताया.बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “आज उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला कि हमने जो भारत के लोकतंत्र के बारे में कहा था उसका मुझे खेद है. आज देश उनके अहंकार से दुखी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *