राजधानी रायपुर में रही रंगोत्सव की धूम : जगह-जगह फाग महोत्सव के साथ रंग गुलाल उड़ाते लोग, मस्ती में सराबोर नजर आए
रायपुर वीआईपी रोड स्थित कुछ होटलो मे जम कर चली शराब, नाच गाना और इवेंट कार्यक्रम l
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर। पूरे शहर में रंगोत्सव का उत्सव चल रहा है। बुधवार को जगह-जगह ढोल-नगाड़ों की थाप की गूंज सुनाई दे रही है। बच्चे,युवा,युवती महिलाएं,युवक एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। जगह-जगह फाग महोत्सव के साथ रंग गुलाल उड़ाते लोग मस्ती में सराबोर नजर आ रहे हैं। गली मोहल्लों में डीजे लगाकर युवक-युवतियां नाचते गाते रहे। चौक-चौराहों में होली का उत्सव है। समूह में एक साथ एकत्रित होकर डीजे की धून में नाच-गा रहे हैं। वही रायपुर वीआईपी रोड स्थित कुछ होटलो मे जम कर चली शराब, नाच गाना और इवेंट कार्यक्रम l
कोरोनाकाल के बाद पहली बार होली में भारी उत्साह दिखा।छत्तीसगढ़ में जमकर होली खेली जा रही है। राजधानी भी होली के रंग में रंग चुकी है। गलियों और मोहल्लों में लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर त्योहार की खुशियां बांट रहे हैं। चौक-चौराहों पर बैठकर युवाओं की टोलियां फाग गीत गा रही हैं। आम से लेकर खास लोगों तक त्योहार की खुमारी छाई हुई है।