बेहतर शाखकर्तन से उच्च क्वालिटी का मिलेगा तेंदूपत्तातेंदूपत्ता शाखकर्तन कार्यशाला का संसदीय सचिव ने किया शुभांरभ


Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने तेंदूपत्ता सीजन 2023 के लिए वन विभाग के वन विद्यालय के सभागार में आयोजित शाखकर्तन कार्यशाला का पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने संग्राहकों को तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य से अधिक लाभ मिले, इसके लिए सही व बेहतर तकनीक से शाखकर्तन करने जोर दिया।
आज बुधवार को तेंदूपत्ता सीजन 2023 के लिए वन विभाग के वन विद्यालय के सभागार में शाखकर्तन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता लघु वनोपज संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष अमर कुमार नाग, संचालक सदस्य बसंत सिन्हा, रामजी ध्रुव, भागीरथी मार्कंडे मौजूद रहे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि बेहतर तरीके से शाखकर्तन किए जाने से उच्च क्वालिटी का तेंदूपत्ता मिलेगा। जो अधिक दाम में बिकता है और इससे संग्राहकों को बोनस भी ज्यादा मिलेगा। लिहाजा शाखकर्तन के कार्य को प्रमुखता के साथ किया जाना चाहिए। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि लघु वनोपज संग्राहक परिवारों के हितों के लिए भूपेश सरकार निरंतर काम कर रही है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है। उन्होंने कहा कि 2500 रूपए से चार हजार मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी की जा रही है। वहीं 65 प्रकार के लघु वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य की जा रही है। इससे संग्राहक परिवार आर्थिक रूप से सक्षम हो रहे हैं। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने संग्राहक परिवारों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीसीएफ जेआर नायक, उपप्रबंधक संचालक एआर बंजारे, एसडीओ एडब्ल्यू खान, रेंजर टीआर सिन्हा, विकास चंद्राकर, राकेश परिहार, संयुक्त महामंत्री विजय साव, नगरपालिका के एल्डरमेन गुरमीत चावला, सुनील चंद्राकर, जावेद चौहान, अनवर हुसैन, गौरव चंद्राकर, तरूण साहू, आवेज खान, रवि सिंह ठाकुर, इमरान कुरैशी सहित पोषक अधिकारी, प्रबंधक, फड़ मुंशी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *