पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाने के लिए सरकार ने स्क्रैपिंग पालिसी लागू की

Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में व्हीकल स्क्रैपिंग नीति की घोषणा की। इसका उद्देश्य प्रदूषण फैलाने और खराब गुणवत्ता वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से इस्तेमाल से हटाने की व्यवस्था तैयार करनी है।

इस नीति पर सदन में बयान देते हुए श्री गडकरी ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को कम करने से ऑटो-मोबाइल क्षेत्र में बडा परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि इससे वाहनों की ईंधन खपत कम होगी, उद्योगों के लिए कम कीमत में कच्चे माल की उपलब्धता बढ़ेगी और केन्द्र तथा राज्य सरकारों के जीएसटी में वृद्धि होगी।

श्री गडकरी ने सदन को बताया कि व्हीकल स्क्रैपिंग नीति के लागू होने से देश में तीन करोड़ 70 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पुराने और खराब गुणवत्ता वाले वाहनों को पंजीकृत स्क्रैपिंग केन्द्रों में जमा कराने वाले वाहन मालिकों को स्क्रैपिंग प्रमाणपत्र मिलेगा। श्री गड़करी ने कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में ऑटो-मोबाइल क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करेगा और अगले एक साल में सौ प्रतिशत लीथियम आयन बैटरी का स्वदेश में उत्पादन होने लगेगा। उन्होंने सांसदों से उनके निर्वाचन क्षेत्रों में वाहनों के लिए फिटनैस केन्द्र, प्रदूषण केन्द्र और ड्राइविंग केन्द्र बनाने में सहयोग मांगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *