राजधानी के VIP रोड स्थित रेस्टोरेंट पर पुलिस का छापा, हुक्का पीकर धुंआ उड़ाते मिले युवक, होटल संचालक पर FIR दर्ज कर किया गिरफ़्तार
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित रेस्टोरेंट्स पर पुलिस ने दबिश देकर बिना अनुमति तंबाकू युक्त फ्लेवर का हुक्का पिलाते हुए होटल संचालक को पकड़ा है।
आपको बता दें कि मामला माना थाना क्षेत्र अंतर्गत हुकी डुकी रेस्टोरेंट का है जहां पुलिस को मिली सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही करते हुए हुक़ी डुकी रेस्टोरेंट्स को खुला पाया गया साथ ही बिना अनुमति हुक्का पिलाने के जुर्म में संचालक अभिषेक मोटवानी व विजेंद्र शर्मा के विरुद्ध IPC की धारा 188,34 व कोटपा एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने हुक्का पॉट सहित फ्लेवर चालू हालत में पाया जिसमें तंबाकू की गंदगी आ रही थी,साथ ही कुछ लोग उक्त रेस्टोरेंट पर हुक्का पीते धुआं उड़ाते नजर आए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सामान भी जप्त किया है।