पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के विनोद और दाऊलाल बनाए गए सदस्य


Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : महासमुन्द। छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का गठन किया गया है। जिसमें महासमुन्द विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर को सदस्य तथा बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर को मनोनीत सदस्य बनाया गया है। उनकी नियुक्ति से अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों ने हर्ष जताया है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जनजाति से संबंधित विषयक पर अनुशंसा के लिये छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग मंत्री होंगे। इसी तरह 8 सदस्यों वाली इस परिषद में महासमुन्द विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर को सदस्य बनाया गया है। जबकि बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर को मनोनीत सदस्य बनाया गया है। यहां बताना लाजिमी होगा कि राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के गठन से इस वर्ग के लोगों के लिये कार्यक्रम के संचालन हेतु अनुशंसा एवं क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये इस वर्ग के लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी। साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के हित में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये बेहतर मॉनिटरिंग हो सकेगी। अन्य पिछड़ा वर्ग की बेहतरी के लिये नवीन योजनाओं एवं कार्यक्रमों के निर्माण में भी मदद मिलेगी। विधायक श्री चंद्राकर व दाऊलाल चंद्राकर की नियुक्ति पर पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष दारा साहू, यादराम साहू, श्रीमती अन्नू चंद्राकर, महेंद्र साहू, वीरेंद्र चंद्राकर, ममता चंद्राकर, हेमंत डड़सेना, गिरजाशंकर चंद्राकर, आलोक नायक, संतोष साहू, श्रीमती बिंदु यादव, केके साहू, राजेश डड़सेना, गोपी साहू, सत्यनारायण साहू, रेखराज पटेल, कमलेश चंद्राकर आदि ने हर्ष जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *