लगेगा ट्विस्ट का तड़का : देखिये ‘दूसरी माँ‘ रात 8:00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH एण्डटीवी के शोज ‘दूसरी माँ‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में इस हफ्ते कुछ मजेदार ट्विस्ट नजर आयेंगे। एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ की कहानी के बारे में बताते हुये कृष्णा ने कहा, ‘‘गायत्री के पैसे लौटाने के लिये, यशोदा (नेहा जोशी) उस नेकलेस को बेचने का फैसला करती है, जो मालती (अनीता प्रधान) ने उसे उसकी शादी की सालगिरह पर पहनने के लिये दिया था। वहीं, अशोक (मोहित डागा) भी अपने गोल्ड मेडल्स को बेचने का फैसला करता है। यशोदा गहनों की एक दुकान पर जाती है और 1 लाख रूपये में अपना नेकलेस एवं ईयररिंग्स बेच देती है। घर लौटते समय कुछ गंुडे उसके पैसे लूट लेते हैं। कृष्णा (आयुध भानुशाली) यशोदा को देख लेता है और चोर के पीछे भागता है। चोर का चेहरा देखकर कृष्णा चौंक जाता है। इस बीच, यशोदा दुःखी होती है और उसे पता चलता है कि अशोक ने अपने मेडल्स बेचकर गायत्री के पैसे लौटा दिये हैं।‘‘
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में बताते हुये दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं, ‘‘बच्चों (ऋतिक, चमची और रणबीर) के खराब रिजल्ट को लेकर राजेश (कामना पाठक) और हप्पू (योगेश त्रिपाठी) में बहस हो जाती है। हप्पू राजेश पर बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही बरतने का इल्जाम लगाता है, वहीं राजेश हप्पू को चैलेंज देती है कि वह खुद बच्चों को पढ़ाकर दिखाये। हप्पू इस जिम्मेदारी को स्वीकार तो कर लेता है, लेकिन उसे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्हें जियोमेट्री सिखाने के लिये वह बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) की मदद लेता है, जो जियोमेट्री में मास्टर है। बच्चों को पढ़ाते समय हप्पू अपने फोन का इस्तेमाल करता है और बेनी से बात करते-करते उनके सारे सवालों का जवाब दे देता है। राजेश को इस बारे में पता चल जाता है और वह हप्पू पर चिल्लाती है। इसके बाद, हप्पू अपने बच्चों को पास करवाने के लिये मास्टरजी को रिश्वत देने का फैसला करता है, जो उसे पूरी क्लास के सामने मुर्गा बना देते हैं।‘‘ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में बात करते हुये अंगूरी भाबी ने कहा, ‘‘प्रेम (विश्वजीत सोनी) का एक पॉलिटिकल दोस्त विभूति (आसिफ शेख) को चीफ इंजीनियर ऑफिसर बनाने का ऑफर देता है, ताकि उसकी इजाजत से वह गैर कानूनी कंस्ट्रक्शन का काम कर सके। अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) उससे बेहद खुशी-खुशी इस ऑफर को मंजूर कर लेने के लिये कहती है। वहीं दूसरी ओर, कमिश्नर साहब अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) को भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी नियुक्त करते हैं। तिवारी अनाधिकृत जमीन पर एक होटल बनाने का फैसला करता है और जब वह इसके लिये विभूति के पास साइन लेने जाता है, तो वह उससे रिश्वत मांगता है। अंगूरी एक पूर्व एंटी-करप्शन ऑफिसर को एक चाय की दुकान चलाने के लिये नियुक्त करती है, ताकि वह भ्रष्ट लोगों को पकड़ने में उसकी मदद कर सके। विभूति और चाचा (अनूप उपाध्याय) उसी चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे होते हैं, तभी तिवारी पैसों के साथ उसके पास आता है। अंगूरी उन तीनों को गिरफ्तार कर लेती है और उन्हें सलाखों के पीछे डाल देती है।‘‘
देखिये ‘दूसरी माँ‘ रात 8:00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!