छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल कार्यालय मे उपस्थिति हुए मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष हेमंत तिवारी


Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के माननीय अध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी जी आज दिनांक-22/12/2022 को छत्तीसगढ प्रवास के दौरान छत्तीसगढ में छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल कार्यालय मे उपस्थिति होकर मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में संचालित 20 योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी से विभाग को अवगत कराया गया है। तत्पश्चात् अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल एवं सचिव श्रीमती सविता मिश्रा छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मंशानुरूप मंडल में श्रमिकों हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया गया है।
माननीय भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से श्रमिक और उससे आश्रित परिवार जनांे के साथ साथ बच्चों की शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है. इसके लिए हर राज्य के साथ ही छत्तीसगढ़ में प्रयास और नवाचार किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश राज्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के माननीय अध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी जी ने छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्रम विभाग के द्वारा संचालित 25 योजनाओं में दिए जा रहे हितलाभ राशि तथा पंजीयन की प्रक्रिया राज्य में किये जा रहे योजना के क्रियान्वयन प्रयासों को देखने, समझने के लिए राज्य का दौरा किया। मध्यप्रदेश राज्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के माननीय अध्यक्ष ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में निर्माण श्रमिकों के जीवन को बेहतर और रोजगार मूलक बनाने के लिए संचालित योजनाओं से श्रमिकों के बच्चों के शिक्षण पर किये जा रहे कार्य सराहनीय है। राज्य द्वारा तैयार किया गया श्रमेव जयते मोबाईल एप्प पर हो रहे पंजीयन / योजना आवेदन कार्य अनुकरणीय है।
इसी प्रकार के श्रमिकों के कार्यस्थल चावड़ी पर संचालित शहीद वीरनारायण सिहं श्रम अन्न सहायता योजना के तहत् जिले में श्रमिकों को राशि रु 5/- में पौष्टिक भरपेट गर्म भोजन की पहल को श्री हेमंत तिवारी अध्यक्ष बीओसी मध्यप्रदेश द्वारा साधुवाद दिया गया है।
श्री हेमंत तिवारी अध्यक्ष द्वारा महिला श्रमिक के रोजगार मूलक संचालित निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना अनुदान राशि रू-1,00,000/-,सिलिकोसिस बीमारी से पीडित निर्माण श्रमिकों के लिये आर्थिक सहायता एवं पुर्नवास सहायता योजना में पीडित श्रमिक को रू-3,00,000/- ,नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में देय राशि रू- 20,000/-तथा मिनीमाता महतारी जतन योजना रू- 20,000/-योजना के तहत् दी जाने वाली राशि को मध्यप्रदेश राज्य में श्रमिक हित में चालू करने की सहमति व्यक्त की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केन्द्र प्रारंभ करने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ का बड़ा अंचल श्रमिकों का ग्रामीण और शहरीय क्षेत्रों मे निवासरत् रहता है। इस कारण राज्य में श्रमिक हित में संचालित 25 जनकल्याणकारी योजनांए प्रारंभ कर सराहनीय कार्य करने पर छत्तीसगढ शासन का आभार व्यक्त किया गया है।
उक्त बैठक में मंडल के माननीय अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, सचिव श्रीमती सविता मिश्रा, लेखाधिकारी श्री भीष्म सोनी, सहायक श्रम पदाधिकारी श्री आर0एस0 राजपूत एवं सहायक श्रमायुक्त कार्यालय रायपुर तथा मंडल कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *