अब वक़्त आ गया है रामराज का, हो जाओ तैयार, करने को रामकाज – शिवनारायण मूंधड़ा
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर रायपुर में जगह-जगह खुशियां मनाई गई। रायपुर के मोवा स्थित यूफोरिया अपार्टमेंट में सुबह से विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम संगीत मय सुंदरकांड के पश्चात 12:40 बजे महाआरती की गई और राम मंदिर के जयकारों से पूरा यूफोरिया गूंज गया।
इस विशेष अवसर पर रायपुर के प्रसिद्ध वास्तु मित्र एवं मोटिवेशनल स्पीकर शिवनारायण मूंदड़ा जी को आमंत्रित किया गया जिन्होंने बहुत ही मनमोहक व आकर्षक तरीके से हनुमान जी के जीवन चरित्र का वर्तमान समयानुसार अद्भुत व अलौकिक वर्णन किया। इस कार्यक्रम में सोसायटी के सैकड़ों लोगों ने सुना और लाभान्वित हुए। श्री मूंदड़ा जी ने बताया कि हम सभी को रामकाज के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और हनुमान जी के जीवन से सीखना चाहिए कि किस प्रकार हम प्रभु राम के कार्य को चतुराई के साथ करके अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। मंत्रमुग्ध श्रोताओं ने हनुमान जी के गुणगान के लिए श्री मूंदड़ा जी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम केअंत में देशी घी से 201 मिट्टी के दीयों को जलाकर रोशनी की गई व आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।