राजधानी रायपुर के माहेश्वरी युवा साथियों का “माहेश्वरी बिजनेस कनेक्ट” नाम का समूह शुभारंभ

जय माहेश,
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर
के माहेश्वरी युवा साथियों ने मिलकर “माहेश्वरी बिजनेस कनेक्ट” नाम के समूह का शुभारंभ किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य व्यापार में नए तरीकों को सीखना, ज्ञान का आदान-प्रदान करना , उद्यमिता के क्षेत्र में प्रगति करना और आपसी सहयोग एवम समाजश बढ़ाना है।
माहेश्वरी बिजनेस कनेक्ट की पहली बैठक 5 जनवरी 2025 को रायपुर के शिमर्स रेस्टोरेंट में आयोजित की गई।
यह बैठक विशेष रूप से माहेश्वरी युवा उद्यमियों के लिए आयोजित की गई थी।
बैठक का शुभारंभ 10:15 बजे ओपन नेटवर्किंग सत्र से हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए। इसके पश्चयत् 10:45 बजे माहेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
तत्पश्चात 10:55 बजे एक परिचय सत्र आयोजित किया गया, जहां निलेश मुंधड़ा ने इस मंच के गठन का उद्देश्य बताया। अशोक मुंदड़ा ने इस प्रकार के मंच से व्यापारिक ज्ञान के विस्तार और लाभों पर प्रकाश डाला। कृष्णा लखोटिया ने इसे केवल व्यापारिक लाभ के बजाय ज्ञान और अनुभव साझा करने का एक मंच बनाने पर जोर दिया।

यह पहल सभी युवाओं के लिए व्यापारिक दृष्टिकोण से सीखने और नए तरीकों को अपनाने का एक अवसर है। इस समूह के माध्यम से सदस्य अपने अनुभव, चुनौतियों और समाधान साझा कर सकते हैं।
वर्तमान में रायपुर के लगभग 360 सदस्य इस मंच से जुड़े हुए हैं और व्हाट्सएप समूह के माध्यम से संवाद कर रहे हैं।
आज की बैठक में 70 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।
11:10 बजे से 12:15 बजे तक सभी प्रतिनिधियों ने अपने परिचय दिए और अपने-अपने व्यवसाय की जानकारी साझा की। 12:15 बजे प्रमुख वक्ताओं ने अपने अनुभव और सफलता की कहानियां प्रस्तुत कीं। इनमें श्री रितेश मुंधड़ा (पर्यटन) और श्री प्रशांत मंत्री (गारमेंट्स) ने अपनी प्रेरणादायक व्यावसायिक यात्रा साझा की।

कार्यक्रम का समापन 12:25 बजे प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें सदस्यों ने वक्ताओं से सवाल पूछे और अपने विचार साझा किए।

इस समूह के गठन में गौरव दम्मानी, सीए अमित राठी, ललित सोमानी, राकेश सोमानी, जयंत मोहता, रमेश झंवर, मुरली गिल्डा, करण बूब, राज बागड़ी एवम अन्य साथियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

माहेश्वरी बिजनेस कनेक्ट का यह आयोजन ज्ञान के आदान-प्रदान और व्यावसायिक प्रगति की दिशा में एक नई पहल है, जो सभी सदस्यों को अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा।

धन्यवाद

विनीत:-
माहेश्वरी बिज़नेस कनेक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *