जनपद पंचायत जशपुर में बैंक मेला का हुआ आयोजन
बैंक लिंकेज के तहत 112 समूहों को 2 करोड़ 78 लाख रूपये का लोन किया गया वितरित
32 सदस्यों को मुद्रा लोन के माध्यम से 47.8 लाख रुपए किए गए वितरित
Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुरनगर, 09 दिसंबर 2024/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार और सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत जशपुर में बैंक मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 112 समूहों को 2.78 करोड़ रूपये का लोन वितरण किया गया l इसके अलावा मुद्रा लोन के माध्यम से 32 सदस्य का 47.8 लाख रुपए वितरित किए गए।
जिसमें 15 बैंक से बैंक लिंकेज फ्रेस लोन प्रकरण में 30 समूह का 45 लाख और रिनिवल लोन के तहत 82 समूह का 2.33 करोड़ रूपए की राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद सीईओ लोकहित भगत, युको बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अमोल भण्डारे, भारत पटेल, अनामिका मैडम, श्री संदीप बेक, एरिया कोऑर्डिनेटर एनी कुजूर, अकाउंटेंट अंजनी कश्यप, जनपद से अन्य कर्मचारी और कृषि सखी, पुश सखी और समूह की दीदियां उपस्थित रहे l