कौशल विकास हेतु 28 अक्टूबर तक काउंसिलिंग कैम्प का होगा आयोजन

कैम्प में मेडिकल, कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर, रिटेल, सोलर, फायर फाइटर जैसे विधाओं का दिया जायेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुरनगर 18 अक्टूबर 2024/ जशपुर के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु जिला एवं विकासखंड स्तरीय मोबिलाइजेशन एवं काउंसलिंग कैम्प का आयोजन 28 अक्टूबर 2024 तक किया जायेगा। इस काउंसलिंग कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार एवं स्वरोजगार की इच्छा रखने वाले युवक युवतियां सम्मिलित हो सकते हैं। काउंसलिंग में मेडिकल, कम्प्युटर, ब्यूटी पार्लर, रिटेल, सोलर, फायर फाइटर जैसे विधाओं में निशुल्क प्रशिक्षण हेतु युवाओं को पंजीकृत किया जायेगा।
विदित हो कि 15 अक्टूबर को वशिष्ट कम्युनिटी हॉल जशपुर एवं जनपद पंचायत भवन मनोरा, 16 अक्टूबर को सामुदायिक भवन आरा एवं प्राथमिक शाला घाघरा, मनोरा, 17 अक्टूबर को दुलदुला में राजीव गाँधी भवन, जनपद कार्यालय के सामने एवं जनपद पंचायत भवन कुनकुरी, 18 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन करडेगा, विकासखंड दुलदुला एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालया बन्दरचुवा, विकासखंड कुनकुरी काउंसलिंग कैम्प का आयोजन किया गया है।
इसी प्रकार 23 अक्टूबर को जनपद पंचायत भवन पत्थलगांव एवं जनपद पंचायत भवन बगीचा, 24 अक्टूबर को तहसील परिसर बागबहार, विकासखंड पत्थलगांव एवं ग्राम पंचायत भवन सन्ना, 25 अक्टूबर को फरसाबहार में सामुदायिक भवन, जनपद पंचायत के सामने एवं जनपद पंचायत भवन कांसाबेल, 26 अक्टूबर को सामुदायिक भवन जनपद पंचायत के सामने तपकरा एवं 28 अक्टूबर को सामुदायिक भवन दोकड़ा में काउंसलिंग कैम्प का आयोजन नियत तिथि पर प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *