कण्डोरा में जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक स्थलों पर सफाई हेतु चलाया अभियान

स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सभी सार्वजनिक स्थलों में की जा रही सफाई

Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुर, 19 सितम्बर 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर देश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को कुनकुरी के ग्राम पंचायत कण्डोरा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ करने हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें सरपंच, पंचों एवं जनपद पंचायत कुनकुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलकांत श्रीवास एवं अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ मिलकर श्रमदान करते हुए सफाई का कार्य किया। जिसके तहत स्कूल, सामुदायिक शौंचालय एवं अन्य स्थलों पर सफाई की गई। इस अवसर पर सभी ने मिलकर स्वच्छता की शपथ लेते हुए सभी को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान (ग्रामीण) 2024 अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किया है। इस अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य विषय ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ रखा गया है। इस अभियान के तहत स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *