गृह मंत्रालय : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह शनिवार,14 सितंबर को नई दिल्ली में राजभाषा हीरक जयंती समारोह और चौथे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से गृह मंत्रालय का राजभाषा विभाग 2021 से हर वर्ष अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है

गृह मंत्री राजभाषा हीरक जयंती के अवसर पर विशेष रूप से तैयार किए गए ‘राजभाषा भारती’ पत्रिका के हीरक जयंती विशेषांक का लोकार्पण करेंगे

श्री अमित शाह हीरक जयंती को यादगार बनाने के लिए स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्के का लोकार्पण भी करेंगे

गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह भारतीय भाषा अनुभाग का भी शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार हिंदी और सभी भारतीय भाषाओं के विकास और उनके बीच बेहतर तालमेल पर जोर देते रहे हैं

हिंदी के साथ सभी भारतीय भाषाओं के प्रयोग को बढ़ावा देने और उनके बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से भारतीय भाषा अनुभाग की स्थापना की गई है

Posted On: 13 SEP 2024 3:08PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह शनिवार,14 सितंबर को नई दिल्ली में राजभाषा हीरक जयंती समारोह और चौथे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। राजभाषा विभाग हिन्दी के राजभाषा बनने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 14-15 सितंबर 2024 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में चौथा अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित कर रहा है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा और गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय का राजभाषा विभाग 2021 से हर वर्ष अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है।

गृह मंत्री राजभाषा हीरक जयंती के अवसर पर विशेष रूप से तैयार किए गए ‘राजभाषा भारती’ पत्रिका के हीरक जयंती विशेषांक का लोकार्पण करेंगे। श्री अमित शाह हीरक जयंती को यादगार बनाने के लिए एक स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्के का  लोकार्पण भी करेंगे। गृह मंत्री राजभाषा गौरव तथा राजभाषा कीर्ति पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। साथ ही कुछ और पुस्तकों व पत्रिकाओं का लोकार्पण किया जाएगा।

इस अवसर पर गृह एवं सहकारिता मंत्री भारतीय भाषा अनुभाग का भी शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार हिंदी और भारतीय भाषाओं के विकास और उनके बीच बेहतर तालमेल पर जोर देते रहे हैं। संविधान के मंतव्य और प्रधानमंत्री जी के निर्देश को ध्यान में रखते हुए, हिंदी के साथ भारतीय भाषाओं के प्रयोग को बढ़ावा देने और उनके बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से, गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग ने भारतीय भाषा अनुभाग की स्थापना किए जाने का प्रस्ताव रखा था।

गृह मंत्री ने वर्ष 2019 में देश के विभिन्न शहरों में बृहत् स्तर पर हिंदी दिवस आयोजित करने की संकल्पना की थी। इसी संकल्पना को साकार करते हुए वर्ष 2021 में वाराणसी में हिन्दी दिवस और पहला अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित किया गया। उसके बाद  2022 में सूरत और 2023 में पुणे में हिन्दी दिवस और दूसरा तथा तीसरा अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित किया गया। इन आयोजनों से देश भर के राजभाषा कार्मिकों और अधिकारियों में नव ऊर्जा का संचार हुआ है।

देश की राजधानी में हिंदी दिवस और चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन इस मायने में भी विशेष है कि राजभाषा विभाग इस अवसर को हीरक जयंती के रूप में मना रहा है। हिंदी के राजभाषा बनने की 75 वर्ष की यात्रा ने न केवल कई महत्वपूर्ण पड़ाव पार किए हैं बल्कि तकनीक के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति भी की है।

दो दिन के चौथे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में 75 वर्षों में राजभाषा, जनभाषा और संपर्क भाषा के रूप में हिंदी की प्रगति पर गहन विचार-मंथन होगा। सम्मेलन के पहले दिन 14 सितंबर को मध्याहन भोजन के बाद सत्र में ‘राजभाषा हीरक जयंती- 75 वर्षों में राजभाषा, जनभाषा और संपर्क भाषा के रूप में हिंदी की प्रगति’ पर विचार विमर्श होगा। जबकि दूसरा सत्र ‘भारत की सांस्कृतिक विरासत और हिंदी’ होगा जिसे लोकप्रिय हिंदी कवि एवं व्याख्याता डॉ. कुमार विश्वास संबोधित करेंगे।

15 सितंबर को सम्मलेन के तीसरे सत्र में ‘भाषा शिक्षण में शब्दकोश की भूमिका एवं देवनागरी लिपि का वैशिष्ट्य’ में देश के प्रसिद्ध भाषाविद् और कोशकार अपनी बात रखेंगे। चौथा सत्र ‘तकनीक के दौर में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन में “नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति” के योगदान’ पर होगा।

पाँचवाँ सत्र ‘भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023: एक परिचर्चा’ पर होगा जिसे केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल संबोधित करेंगे। अंतिम सत्र ‘हिंदी भाषा के विकास का सशक्त माध्यम भारतीय सिनेमा’ होगा, जिसे प्रसिद्ध अभिनेता श्री अनुपम खेर और जाने माने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी संबोधित करेंगे।

उद्घाटन सत्र में राज्य सभा के उपसभापति श्री हरिवंश, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय और श्री बंडी संजय कुमार जी, संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष श्री भर्तृहरि महताब एवं समिति के अन्य सदस्यगण, भारत सरकार के सचिव, विभिन्न बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CMDs), दक्षिण भारत के दो हिंदी विद्वान प्रो. एम गोविन्दराजन और प्रो. एस आर सर्राजु तथा हिंदी जगत के दो विशिष्ट विद्वान प्रो. सूर्यप्रसाद दीक्षित और डॉ. हरिओम पंवार उपस्थित रहेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन में दस हज़ार से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है जिनमें देश भर के राजभाषा कर्मियों के साथ-साथ हिंदी के विद्वान और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

*****

आरके वीवी आरआर पीआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *