सहकारी संस्थाए व अन्य संस्थाए तथा वेतनभोगी कर्मचारी सहकारी बैंक में अपना खाता खोले।
अकृषि ऋण, आवास ऋण तथा व्यक्तिगत ऋण योजनों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जावे – डॉ सी आर प्रसन्ना, सचिव, सहकारिता।
डॉ प्रसन्ना ने अपेक्स बैंक( छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक ) में स्वयं का बचत खाता खोला ।
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर दिनाँक 05.09.2024- ‘सहकार से समृध्दि’’ अंतर्गत सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राथमिक सहकारी साख समितियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु की गई पहल के संबंध में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य की समीक्षा बैठक रायपुर में दिनांक 25/08/2024 को माननीय श्री अमित शाह, गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार द्वारा लिया गया, जिसमें निर्देशित किया गया है, कि सहकारी संस्थाओं एवं उनमें कार्यरत सभी अधिकारियों /कर्मचारियों का खाता सहकारी बैंकों में होना चाहिए। इसी संदर्भ में डॉ सी. आर. प्रसन्ना, सचिव, सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर के पण्डरी शाखा, रायपुर में अपना बचत खाता खोला गया। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि सहकारी संस्थाओं एवं अन्य संस्थाओं के वेतनभोगी कर्मचारियों का बचत खाता शाखा में खोला जाये तथा अकृषि ऋण योजनाओं अंतर्गत आवास ऋण, भूखण्ड ऋण और व्यक्तिगत ऋण का प्रचार प्रसार किया जाकर आवंटित लक्ष्य की पूर्ति किया जाये और सहकारिता को अधिक सुदृढ़ बनाया जाये।