राजधानी रायपुर में 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया – फर्म के एकाउंटेंट ने अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के खाते में 2 करोड़ 12 लाख 69 हजार रुपए ट्रासंफर कर दिया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर, राजधानी रायपुर में 02 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फर्म के एकाउंटेंट ने मालिक के भरोसे का गलत फायदा उठाते हुए अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के खाते में 2 करोड़ 12 लाख 69 हजार रुपए ट्रासंफर कर दिया। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार एलएलपी फर्म के संचालक सुनील अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि एकाउंटेंट विकास सिंह परिहार ने बेइमानी पूर्वक फर्म के खाता से अपने निजी फायदा के लिये स्वयं के खाता व पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के खाता में 2 करोड़ से अधिक का रकम का ट्रांसफर कर लिया है।
पुलिस ने धारा 420, 408 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सुनील अग्रवाल ने बताया कि फर्म कृषि महाविद्यालय के सामने जोरा रायपुर में संचालित है। विकास सिंह परिहार सतना निवासी 2019 से फर्म में नौकरी कर रहा है। जो कि मेरे फर्म में एकाउंटेड का कार्य करता है। कुछ माह तक वह फर्म का वित्तिय लेन देन का लेखा जोखा सही कर रहा था तब उस पर विश्वास कर लिया था।
इसी विश्वास का फायदा उठाकर विकास सिंह परिहार द्वारा बेईमानी पूर्वक फर्म के बैंक खाता से स्वयं के बैंक व अपनी के खाता और अन्य अपने परिचितों के खाता में कुल 2,12,69,342/- रूपये की ट्रांसफर कर लिया। विकास सिंह परिहार ने अपनी बड़ी मां की देहांत हो गया है कहकर दिनांक 15 मई 2022 से छुट्टी लेकर चला गया है। प्रार्थी सुनील अग्रवाल ने रकम ट्रांसफर के संबंध में पुछताछ करने फर्म बुला रहा था जो अपना मोबाईल बंद कर लिया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।