बाल संरक्षण आयोग की फटकार के बाद, फीस नहीं जमा करने वाले छात्रों की बंद हुई ऑनलाइन कक्षाएं – कल से दोबारा होगी संचालित
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ , ट्यूशन फीस नहीं जमा करने वाले छात्रों की बंद हुई ऑनलाइन कक्षाएं कल से दोबारा संचालित की जाएंगी. यह फैसला प्राइवेट स्कूल के प्राचार्यों, विधायकों और महापौर की बैठक में लिया गया. साथ ही बैठक में अभिभावकों पर फीस जमा कराने को लेकर अनावश्यक दबाव नहीं बनाने का भी फैसला लिया गया. इस फैसले के बाद अब छात्र पूर्व की तरह ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले सकेंगे.
खबर के मुताबिक प्राइवेट स्कूल के प्राचार्यों, विधायकों और महापौर की बैठक में यह फैसला इसलिए लिया गया, ताकि छात्रों की पढ़ाई न नुकसान हो. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूलों ने 9 सितंबर तक ट्यूशन फीस नहीं जमा करने वाले छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दिया था.
प्राइवेट स्कूलों के इस फैसले का अभिभावकों और पालक संघ ने विरोध किया था. मामले में पालक संघ ने बाल संरक्षण आयोग से भी गुहार लगाई थी. जिसके बाद बाल संरक्षण आयोग ने स्कूली शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर नाराजगी व्यक्ति की थी और प्राइवेट स्कूलों के इस फैसले का विरोध किया था.