अविवादित राजस्व प्रकरणों का 10 जून तक करें निराकरण: कलेक्टर

Read Time:5 Minute, 25 Second

🌹जिला कोषालय में 6 एवं 7 जून को आयोजित शिविर में लंबित पेंशन प्रकरणों का हो शत प्रतिशत निराकरण

🌹विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को चलेगा विशेष सफाई अभियान, सबसे ज्यादा कचरा इकट्ठा करने वाले पंचायत को करें पुरस्कृत

🌹साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जन शिकायतों-समस्याओं का त्वरित निराकरण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 मई 2022अविवादित राजस्व प्रकरणों का निराकरण 10 जून तक करने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री (पीजी) पोर्टल, मुख्यमंत्री जनशिकायत, कलेक्टर जन चौपाल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों-समस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होने राजस्व से संबंधित प्रकरणों-अतिक्रमण हटाने, नक्शा दुरूस्ती, फर्द बटवारा, सीमांकन, नामांतरण, निस्तारी सड़क बनाने आदि की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदारों को अविवादित राजस्व प्रकरणों का निराकरण 10 जून तक करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने विभिन्न कार्यालयों में लंबित आपत्ति शुदा पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला कोषालय में 6 एवं 7 जून को आयोजित शिविर में संबंधित जिला अधिकारी को अपने लिपिक के साथ शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर लंबित प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि जिले में आवश्यक दस्तावेज की कमियों के कारण 8 विभागों के 44 पेंशन प्रकरण लंबित है। इनमें स्कूल शिक्षा विभाग के 16, लोक निर्माण विभाग के 11, वन विभाग के 8, स्वास्थ्य विभाग के 6, आदिम जाति कल्याण एवं गृह विभाग के दो-दो और महिला एवं बाल विकास तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के एक-एक प्रकरण लंबित है।बैठक में कलेक्टर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आगामी 5 जून को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए तीनों जनपद पंचायतों-गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही के सीईओ और दोनों नगर पंचायत-गौरेला एवं पेंड्रा के सीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने पर्यावरण दिवस के पूर्व 4 जून को ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर पर्यावरण संरक्षण के संबंध में चर्चा करने तथा जन सहयोग से विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में नदी, नाले, तालाब, पर्यटन स्थल और शासकीय भवनों की साफ-सफाई जनसहयोग से करें तथा निर्धारित स्थान पर बने सेंटर में कचरा इकट्ठा करें और सबसे ज्यादा कचरा इकट्ठा करने वाले पंचायत को पुरस्कृत भी करें।बैठक में ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता के लिए योजना बनाने, खेल-मैदानों का विकास, समतलीकरण, अहाता निर्माण, वृक्षारोपण, कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का प्रस्ताव तैयार करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने, खरीफ फसलों की तैयारी, पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की उपलब्धता, हाट-बाजारों शेड और चबूतरा निर्माण, आयुष्मान कार्ड बनाने, कोरोना टीकाकरण के तहत 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को दूसरा डोज लगाने के साथ ही जन शिकायतों-समस्याओं का त्वरित निराकरण करने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह एवं आनंदरूप तिवारी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %