सोलर पेयजल पम्पों को ग्रीष्म ऋतु में कार्यशील रखने हेतु क्रेडा, सीईओ ने दिये निर्देश।
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : क्रेडा द्वारा राज्य में संचालित महत्वकांक्षी परियोजनाओं में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत स्थापित सोलर पेयजल पंपों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में नल-जल उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य में ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ होने उपरांत जल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो. इस हेतु क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा द्वारा संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए सोलर पेयजल पंपों के स्थापनाकर्ता इकाईयों को सख्त निर्देश दिये गये है कि निविदा की शर्तानुसार प्रत्येक जिले में स्थापित सोलर पेयजल पम्पों हेतु पर्याप्त मात्रा में स्पेयर पम्प एवं स्पेयर पार्टस् सर्विस सेन्टर में रखा जाना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी पंप के अकार्यशील होने की स्थिति में तत्काल उसको कार्यशील किया जा सके, साथ ही क्रेडा के संबंधित जिला प्रभारी से समन्वय कर समस्त अकार्यशील सोलर पम्पों को कार्यशील करने के निर्देश भी क्रेडा, सी.ई.ओ. द्वारा दिये गये हैं।
निविदा की शर्तानुसार निर्धारित समय अवधि में संयंत्र कार्यशील न किये जाने की स्थिति में संबंधित इकाई के विरुद्ध उचित कार्यवाही किये जाने की जानकारी क्रेडा, सीईओ द्वारा दी गई है।