शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानपुरी के प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं द्वारा तहसील मुख्यालय भानपुरी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली और स्लोगन-नारे के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : जगदलपुर, 03 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानपुरी के प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं द्वारा तहसील मुख्यालय भानपुरी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और स्लोगन-नारे के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वहीं जगदलपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत आमागुड़ा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरक सन्देश दिया। इस मौके पर उपस्थित सभी प्रशिक्षण अधिकारियों-कर्मचारियों सहित युवा छात्र-छात्राओं तथा महिला समूहों की दीदियों द्वारा देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में पूर्ण आस्था रखते हुए भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र एवं भाषा से भेदभाव किये बगैर तथा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली गई। इस दौरान आईटीआई भानपुरी के प्रशिक्षण अधिकारियों-कर्मचारियों सहित प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राएं और ग्राम पंचायत आमागुड़ा में महिला समूहों की दीदियां एवं पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं मौजूद थे