विधानसभा निर्वाचन 2023 निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की बैठक संपन्न

Read Time:1 Minute, 30 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH जांजगीर-चांपा, कलेक्टर चौधरी के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की बैठक आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में हुई। बैठक में पुलिस विभाग, नोडल अधिकारी एफएसटी, एसएसटी जिला परिवहन अधिकारी, वाणिज्यकर अधिकारी, लीड बैंक आफिसर शामिल रहे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आर के खुंटे ने बताया कि निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए कार्य करना है। एफएसटी, एसएसटी टीम को निरीक्षण के दौरान अगर कोई राशि या कोई वस्तु, प्रचार सामग्री प्राप्त होती है तो संबंधित के दस्तावेज की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। बैठक में प्रतिदिन टीम को मॉनिटरिंग करना है और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, इनकम टैक्स अधिकारी एम.एस. ध्रुव, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर चंदन कुमार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %