सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों की खुले आम धज्जियां उड़ा रही ओला कैब सर्विस : कैब सर्विस के नाम से महंगाई बढ़ाने मे सबसे आगे ओला कैब
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों की खुले आम धज्जियां उड़ा रही ओला कैब सर्विस , कैब सर्विस के नाम से महंगाई बढ़ाने मे सबसे आगे ओला कैब l कैब-बुकिंग सेवाओं से जुड़े सैकड़ों ड्राइवरों बडे ही गंदे तरीके से पेश आते है जैसे कि ग्राहक उनके ऊपर पूरी तरह निर्भर है l ऊपर से ओला कैब सर्विस वाले महँगाई बढ़ाने मे कोई कसर नहीं छोड़े है, सरेआम बेवकूफ़ बनाते है बोले भाले लोगों को l बुकिंग के समय शो करते है इ रिक्शा बुक करने जाओ तो नो इ रिक्शा शो करता है l ऊपर से कोई भी ऑटो और कैब कार मे सिर्फ 02 पैसेंजर बैठने के लिए बोलते है l दो से ज्यादा होने पर गाड़ी कैंसल करने बोलते है और कैंसल पर पब्लिक का फिर से चार्ज काटते है , कुल मिला कर पब्लिक को ही बेवक़ूफ़ बनाते है l
परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा टैक्सियों के लूट मार को लगाम लगाने की जरूरत है l लेखक आजीविका कमाने वाले ड्राइवरों के खिलाफ नहीं है, पर कैब-बुकिंग सेवाओं मे अपनी टैक्सियों की बुकिंग के नाम से लूट मार करने वालों के खिलाफ है और परिवहन विभाग और संबंधित राज्य सरकारों से निवेदन करता है कि इस टाइप की हो रही लूट मार से पब्लिक को बचाए और ओला कैब और उस जैसे कई और कैब बुकिंग कंपनी की मनमानी को रोके l