एक और कोरोना संक्रमित मरीज हुआ रिकवर – अब छत्तीसगढ़ में केवल 8 कोविड 19 पॉजिटिव
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। खबर है कि प्रदेश में एक और कोरोना संक्रमित मरीज को रिकवर कर लिया गया है और संक्रमित युवक को अस्पताल से जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश में अब केवल 7 संक्रमित मरीज हैं, जिनका उपचार लगातार रायपुर एम्स में जारी है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 3473 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 3322 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 18 की पॉजिटिव आई है। शेष 133 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 10 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 8 मरीजों का उपचार जारी है।