तब्लीगी जमात के संक्रमित मरीज ने की आत्महत्या

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : दिल्ली के निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल हुए एक शख्स ने अपने घर पर गला काटकर आत्महत्या कर ली। यह शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित था और तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने ताजा रिपोर्ट के दौरान यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के अकोला में तबलीगी जमात में शामिल हुआ। 31 साल के शख्स ने गला काटकर आत्महत्या कर ली। बीते शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट आई थी। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस शख्स का नाम जहरउल इस्लाम बताया जा रहा है, जो असम का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर के पास से एक ब्लड मिला। पुलिस ने कहा कि उसने उसी ब्लेड से अपनी जान दे दी। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को ताजा आंकड़ों की रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 92 नए मामले सामने आए हैं।

जिसके मुताबिक पूरे राज्य में संक्रमितों की संख्या 16 के पार पहुंच गई है। बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं और मुंबई कोना का हॉटस्पॉट बन चुका है। जहां पर संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा सामने आ रही है। वही हॉटस्पॉट शहरों में शामिल मुंबई में डॉक्टर नर्स और स्वास्थ्य कर्मी करुणा वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले 19 अधिकारी कोरोनावायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं इनकी संख्या 100 से ज्यादा बताई जा रही है इसके अलावा मुंबई की धारावी में भी संक्रमण धीरे-धीरे फैलता नजर आ रहा है जो एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी कही जाती है। धारावी में एक दर्जन से ज्यादा इलाके सील बताए जा रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि महाराष्ट्र में करुणा के मरीजों की संख्या बढ़ते हुए सरकार ने लोगों को बढ़ाने का फैसला किया है वही अभी पीएम मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक चल रही है अंतिम फैसला उसी में लिया जाएगा करुणा के हॉटस्पॉट में रैपिड टेस्ट किए जा रहे हैं जिसमें संक्रमित इलाकों में लोगों की स्क्रीनिंग के साथ रैपिड टेस्ट भी किए जा रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान महाराष्ट्र में नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर मामले दर्ज किए जा चुके हैं इस दौरान पुलिस ने 34000 से ज्यादा लोगों पर मामले दर्ज किए हैं और 161 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *