पंप लगाकर सीधे पानी न खींच इसलिए — जोन क्रमांक 1, 2, 5, 6 और 7 में प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : शहर में फैल रहे पीलिया कें संक्रमण का एक कारण यह भी माना गया है कि कुछ लोग पंप लगाकर सीधे पानी खींच रहे हैं जिससे कई बार गंदे पानी की सप्लाई हो जा रही है। कलेक्टर ने मार्फत नगर निगम बिजली विभाग को आदेश जारी कर दिया है कि रायपुर में 5 जोनों के वार्डों में अब सुबह रोजाना एक घंटे बिजली सप्लाई बंद रखा जायेगा। जारी आदेश में कहा गया है कि वार्डों में लोग नगर निगम का नल चालू होने के समय मोटर पंप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे बाकी क्षेत्रों में नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है। जिस वजह से गंदा पानी आने की आशंका बनी रहती है और पीलिया फैल रहा है. पीलिया से राहत पाने के लिए जोन क्रमांक 1, 2, 5, 6 और 7 में प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगा।