पैट्रोल पम्प में काम करने वाली युवती को अज्ञात ने जंगल मे जलाया
मो.अलताफ बस्तर ब्यूरोचीफ ; जगदलपुर , बदलावंड में रहने वाली एक महिला का शव आज सुबह आसना जंगल मे जली हुई अवस्था मे मिला, जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ ही, नगर पुलिस अधीक्षक के साथ कोतवाली टीम भी मौके पर पहुँची, और मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि, अनुपमा चौक में रहने वाली श्रीमती कविता नेताम पति कृष्णा नेताम 21 वर्ष, जो 1 वर्ष पहले गायत्री पेट्रोल पम्प में काम करती थी, उसके बाद अभी एनएमडीसी चौक के अग्रवाल पेट्रोल में काम कर रही थी, वह 3 वर्ष पहले लव मैरिज की थी, तथा उसका एक बेटा भी है, 8 अप्रैल की शाम 4 बजे वह पेट्रोल पंप से अपने घर के लिए रवाना हुई, देर रात तक जब वह घर नही पहुंची तब, उसके बाद परिजनों ने 9 अप्रैल को महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया, 12 अप्रैल को कुछ ग्रामीणों ने आसना के जंगल मे गायब महिला का क्षत विक्षत शव जली अवस्था मे देखा गया, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया देखने मे इसे जलाने की बात सामने आई है, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, पीएम के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि मौत की असली वहज क्या है, फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है