महंगा पड़ा थूकना, निगम ने ठोंका जुर्माना
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मास्क नहीं पहनने, थूककर गंदगी फैलाने, सामाजिक दूरी नहीं मानने वाले 240 पर 30 हजार जुर्माना । नगर निगम ने आज राजधानी रायपुर के प्रमुख मार्गों पर बिना मास्क के घूमने, सड़क पर थूकने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 30 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला।
रायपुर नगर निगम की जोन -7 की टीम ने जयस्तम्भ चौक, आमापारा चौक, लाखेनगर चौक एवं गोलबाजार में यह कार्रवाई की। इस दौरान जोन 7 कनिश्नर विनोद पाण्डेय, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे एवं स्वच्छता निरीक्षक धन सिंग राजपूत मौजूद थे। बिना मास्क पहने 139 लोगों से 13900 रूपये, थूककर गंदगी फैलाने वाले 33 लोगों से 3300 रूपये एवं सामाजिक दूरी के जन स्वास्थ्य हितकारी सिद्धांत को तोड़ने वाले 68 लोगों से 13600 रूपये वसूले गए। इस प्रकार कुल 240 लोगों से कुल मिलाकर 30800 रूपये का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार के आदेशानुसार राजधानी के सभी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में यह कार्रवाई इन दिनों लगातार हो रही है।