युवक से मोबाइल-पर्स की लूट, राजधानी में 3 युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने दिया घटना को अंजाम
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजधानी रायपुर में एक युवक को घूमना उस वक्त महँगा पैड गया जब उसने 3 युवकों के इशारे पर गाड़ी रोक उन्हें रास्ता बताया, जिसके बाद युवकों ने मोबाइल में बात करने के बहाने मोबाइल मांगा व दूसरे युवक ने झपटा मार पर्स लूट लिया।
घटना भांठागांव चौक के पास की है जहां आज़ाद चौक निवासी दीपक मंडावी ओसो होटल के पास अपनी एक्टिवा से घूमने गया था, जहां करिश्मा बाइक सवार 3 युवकों ने फाफाडीह जाने का रास्ता पूछने उसे इशारे से रोका, उसके बाद एक युवक ने मोबाइल मांग फोन पर बात करने की बात कही तो दीपक ने अपना मोबाइल युवक को दिया जिसके तुरंत बाद दूसरे युवक ने दीपक की जेब मे रखे दूसरे फोन व पर्स पर झपटा मारते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया।
मामले की जानकारी देते हुए पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर 4 बजे की है जिसमे प्रार्थी दीपक मंडावी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 379,356,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है, युवकों की उम्र 20-25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।