एसएसपी,एएसपी सीएसपी टीआई सहित आला अधिकारी हुए शामिल _ रायपुर पुलिस ने आज निकाला फ्लैग मार्च
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए रायपुर पुलिस ने शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें रायपुर पुलिस के तमाम आला अधिकारी – एसएसपी, एएसपी, सीएसपी और टीआई शामिल है.
बता दें कि राजधानी में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन है. ऐसे में पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस ने शहर के मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को हिदायत दी गई .एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि लॉकडाउन 4 में बहुत सारी रियायतें दी जा रही हैं, उसके बावजूद भी लोग वीकेंड में टोटल लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए यह फ़्लैग मार्च निकाला गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.