छोटे ठेला-गुमटी संचालकों के लिए भी राहत, नियमों के अनुरूप खोलने की मिली अनुमति रायपुर। लॉक डाउन
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : लॉक डाउन 4.0 के आखरी पड़ाव में जिला प्रशासन ने ठेला-गुमटियों के भी खोलने जाने के आदेश जारी कर दिये हैं. खोलने की जो अनुमति दी गई है साथ सशर्त दी गई है. आदेश के नियमानुसार अनुसार ठेला गुमटियों को खोलने के लिए समय निर्धारित किया गया है. नया समयसीमा सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय निर्धरित किया गया है. नियमानुसार अब सप्ताह के छह दिन सोमवार से शनिवार तक ठेला गुमटी भी खोले जा सकेंगे. इससे ठेला गुमटी से अपनी जीवकोपार्जन चलाने वालों के राहत मिलेगी. जो शर्तें निर्धारित की गई है उसके पालन का जिम्मा जोन कमिश्नर और संबंधित थाना प्रभारी को जिम्मेदारी रहे गी