दाने-दाने का मिलेगा पूरा दाम, समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल बिकेगा धान

रायपुर :

मुख्यमंत्री के किसान हितैषी निर्णय से कोरबा जिले के किसान उत्साहित

रायपुर, 24 मार्च 2023

समर्थन मूल्य

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में लगातार हितकारी निर्णय ले रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। किसानों को अब समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान बेचने की सुविधा मिलेगी। पहले यह सीमा 15 क्विंटल प्रति एकड़ थी। मुख्यमंत्री द्वारा किसान हित में लिए गए इस निर्णय से प्रदेश सहित कोरबा जिले के किसान भी उत्साहित हैं।
    किसानों द्वारा मेहनत से उपजाए दाने-दाने की पूरी कीमत देने वाले इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। किसानों के जेब में अब अधिक पैसा पहुंचेगा, साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। कोरबा जिले के ग्राम नकटीखार के किसान श्री अजीत दास महंत ने कहा कि किसान बहुत मेहनत से फसल उत्पादन करते हैं। उन्हें कर्ज भी लेना पड़ता है। प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान बेचने पर कुछ धान बच जाता था। बचे हुए धान को बहुत ही कम कीमत पर बाजार में बेचना पड़ता था, जिससे किसानों को नुकसान होता था। मुख्यमंत्री ने किसानों की मेहनत के सम्मान में 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी के निर्णय लिया है इससे वह बहुत खुश हैं। ग्राम दादर खुर्द निवासी किसान श्री मोहन थवाईत, श्री संतोष थवाईत और ग्राम भालू सटका के किसान श्री रतनसिंह ने बताया कि अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ बेचने की सुविधा से घर के जरूरी कामों में अब पैसों की दिक्कत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *